जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश



बाराबंकी -  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की  मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में किया गया। इस दौरान मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। डीएम ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने टीकाकरण को लेकर सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवं छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए और जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेंटरों पर डिलीवरी का कार्य कम हो रहा है इसको प्रत्येक दशा में बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए तथा जो आशा कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपना योगदान नहीं दे रही हैं उनके खिलाफ कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए तथा सीएचसी अधीक्षक आशाओं की समीक्षा करें जिससे गोल्डन कार्ड बनवाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके । इसके उपरांत  ईसीआरपी,  चिकित्सकों की उपलब्धता, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, एमआईएस पोर्टल, एएनसी, परिवार नियोजन, पीपीआई सीडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरबीएसके, एमडीआर, आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, एसीएमओ डॉ डीके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ केके त्रिपाठी, डीपीएम अम्बरीश द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक आदि मौजूद रहे।