- सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत पर की गई त्वरित कार्रवाई
- संबंधित अधिकारी को दी गई लिखित चेतावनी
गोण्डा। सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। यह मामला पंचम वित्त आयोग योजना के तहत विकासखंड झंझरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिराभा के सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग का था, जहां निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई थी। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था का भुगतान तत्काल रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, दोषपूर्ण सड़क का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया।
इसके परिणामस्वरूप, सड़क का दोबारा निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त,अवर अभियंता जिला पंचायत को लिखित चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
यह मामला झंझरी विकासखंड में परियोजना ग्राम पंचायत खिराभा में स्थित सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग से सूबेदार पुरवा होते हुए नयसिरिया गांव तक के मरम्मत कार्य से जुड़ा था। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सख्त निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें न आएं। उन्होंने कहा, जनता के हित और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।प्रशासन की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई ने जनता का विश्वास बढ़ाया है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया।