नई दिल्ली - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और राष्ट्रपति ने देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा कर छठ पूजा की बधाई भी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं। ये त्योहार सूर्य देव और छठी मैया की उपासना करने और मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। मेरी मंगलकामना है कि ये पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे। '