नई दिल्ली(डेस्क) - भारत की वूमेंस सेलेक्शन कमिटी ने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 और वनडे घरेलू सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया कर लिया है। भारत के लिए दोनों फॉर्मेट की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी और फिर वनडे सीरीज का आयोजन होगा।
बड़े नामों में शेफाली वर्मा और अरुंधति रेड्डी शामिल नहीं हैं।। यास्तिक भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोटिल हैं। यही वजह है कि इन तीनों खिलाड़ियों को वनडे और T20I सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। घोषित वनडे टीम में युवा बल्लेबाज प्रतीका रावल को शामिल किया गया है, जिन्होंने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर