जम्मू (डेस्क) - जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सैनिकों को ले जा रहा ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा बांदीपोरा के एस. के. पायीन इलाके में वुलर व्यूपॉइंट के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
इस हादसे में किसी भी प्रकार के आतंकी एंगल के होने की बात अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।