श्रीनगर/जम्मू(डेस्क) - जम्मू-कश्मीर के नौगाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पुलिस स्टेशन परिसर के पास एक बड़ा धमाका हुआ है। देर रात हुए इस ब्लास्ट में अब तक नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं कई लोग घायल हैं। इनका 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नौगाम की एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के दौरान, 9 और 10 नवंबर 2025 को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, रसायन और रीजेंट बरामद किए गए थे। यह बरामदगी, बाकी बरामदगी की तरह, पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से ले जाकर रखी गई थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत बरामदगी के नमूनों को आगे की फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था। ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी।
हालांकि अभी तक मौतों का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि थाने के अंदर हुए ब्लास्ट में अधिकांश पुलिसवाले और फरेंसिंक टीम के अधिकारी ही मारे गए हैं।