NIA को सौंपी गयी पहलगाम हमले की जांच



नई दिल्ली - पहलगाम आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। बता दें कि एनआईए आतंकी हमले के बाद से इस मामले में सक्रिय है और पहले से ही पहलगाम पहुंचकर अपना काम शुरू कर चुकी है। केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद आधिकारिक रूप से एनआईए की FIR पर जांच होगी। जम्मू कश्मीर पुलिस सहित अन्य एजेंसी इस जांच में NIA का सहयोग करेंगी।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो विदेशी पर्यटक और कई भारतीय सैलानी शामिल थे। इसके अलावा, 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले  के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गयी थी, जिसमें कई आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किया गया था।  ठिकानों पर छापेमारी की गई तथा पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया है।