मेगा योग शिविर ने उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता बढ़ाई



  • खुशी फॉउण्डेशन, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं पतंजलि योग समिति के सहयोग से आयोजित हुआ शिविर

लखनऊ। नागरिकों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, 17 मई को मनाए जाने वाले विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शहर में एक मैक्स हॉस्पिटल के प्रांगण में मेगा योग शिविर का आयोजन किया गया। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व खुशी फॉउंडेशन द्वारा पाटंजलि योग समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

योग आचार्य पीयूष कांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में योग सत्र सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक चला । शिविर का उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता बढ़ाना और योग और जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने रक्तचाप और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जांच सहित कई अन्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांचों का लाभ उठाया।

मैक्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ. अम्बुकेश्वर सिंह ने उच्च रक्तचाप की जांच के बारे में टिप्स दिए। वहीं आयुष चिकित्सक डॉ.अवधेश द्विवेदी ने योग से होने वाले लाभों के विषय मे बताया।