नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल 'परीक्षा पे चर्चा' को एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक लोगों के पंजीकरण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह मान्यता माई गॉव प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान तीन करोड़ 53 लाख पंजीकरणों के साथ हासिल की गई उपलब्धि का प्रमाण है।
परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना के अनुरूप एक अनूठा मंच है। इसमें प्रधानमंत्री छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। नई दिल्ली में आज एक समारोह में आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र औपचारिक रूप से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षाओं के प्रति एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2025 में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'परीक्षा पे चर्चा' के आठ संस्करणों को 21 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया। यह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को प्रोत्साहन देती है। उन्होंने इस अमृत काल में छात्रों के लिए उपलब्ध करियर के व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला। श्री वैष्णव ने कहा कि सबसे अधिक पंजीकरण का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड इस पहल में जनता के मज़बूत विश्वास को दर्शाता है।