लखनऊ - भारत ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम का फाइनल में मेजबान चीन की टीम से 14 सितंबर को सामना होगा। सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत ने जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर फाइनल में जगह पक्की की है।
जापान के खिलाफ मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जापान ने वापसी की और शेहो कोबायाकावा (58वें मिनट) ने हूटर बजने से दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग दिया। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। इससे पहले पूल चरण का मुकाबला भी 2-2 से बराबरी पर छूटा था। जापान के खिलाफ जीत से भारत सीधे मेजबान चीन के खिलाफ फाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ड्रॉ ने फाइनल में जाने का इंतजार बढ़ा दिया। इसके बाद भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ा।
इसके बाद चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर टिक गईं। चीन और कोरिया के बीच हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत मैच का नतीजा चीन के पक्ष में गया और इस तरह भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल गया।