कुरनूल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13 हजार 430 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया। ये परियोजनाएँ उद्योग, विद्युत पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं। यह क्षेत्रीय बुनियादी ढाँचे को बढ़ाने, औद्योगीकरण को गति देने और राज्य में समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आज सुबह आंध्र प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर कुरनूल पहुँचे। आगमन पर, प्रधानमंत्री ने श्रीशैलम स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है। प्रधानमंत्री को श्री स्वामी और देवी भ्रामराम्बा के चित्र और वस्त्र भेंट किए गए। बाद में, श्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को मनाने के लिए श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा किया।