देहरादून - उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बैठक ली। सात नवम्बर को हल्द्वानी में "उत्तराखंड की शान, वीर जवान, समृद्ध नारी, सशक्त किसान" की थीम पर आधारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा।
कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री ने अधिकारियों को सभी विभागीय तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्षगांठ प्रदेशवासियों के लिए गर्व का अवसर है। यह आयोजन राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करेगा, विशेष रूप से कृषि, ग्राम्य विकास और सैनिक कल्याण के क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों को व्यापक रूप से सामने लाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और प्रभावी योजना सुनिश्चित की जाए, ताकि यह आयोजन प्रदेश की जनता के लिए प्रेरणादायक बने।