लखनऊ में आज से शुरू हुआ ‘यातायात माह,सड़क सुरक्षा माह’ अभियान



लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज से “यातायात माह / सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, ट्रैफिक कर्मियों तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अभियान के अंतर्गत पूरे नवंबर माह में पुलिस द्वारा विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें यातायात नियमों पर कार्यशालाएं, रैलियां, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं, स्कूल-कॉलेजों में विशेष सत्र, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि सुरक्षित यात्रा केवल नियमों के पालन से ही संभव है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन संचालन से परहेज, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना और पैदल यात्रियों के अधिकारों का सम्मान करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान जहां लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर तक लाना है।लखनऊ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।