- 'मैं भारत हूं' संस्था ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
नई दिल्ली - भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को 'मैं भारत हूं' संस्था द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 'मीडिया रत्न अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार जैन, श्रीमती शोभा सादानी, श्रीमती निशा लोड़ा और संस्था के मुख्य सलाहकार एवं प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु श्री पीएम भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री पनाचंद जैन एवं जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एचएन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि प्रो. संजय द्विवेदी, देश के प्रख्यात पत्रकार, संपादक, लेखक, मीडिया प्राध्यापक और अकादमिक प्रबंधक हैं। बेहद कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वो उनकी मेहनत और जज्बे का परिणाम है। आज उन्हें 'मीडिया रत्न सम्मान' देकर 'मैं भारत हूं' संस्था स्वयं सम्मानित हुई है।
कार्यक्रम में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव डॉ. केएल जैन, आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अशोक गुप्ता, स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ.डीपी शर्मा, एलेन करियर इंस्टिट्यूट, कोटा के निदेशक गोविंद महेश्वरी, डाटा इंजीनियर ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ डॉ. अजय डाटा, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट के कुलपति प्रो. संदीप संचेती, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप बक्शी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के कुलपति प्रो. जीके प्रभु, सिंबोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे के कुलपति डॉ. अश्वनी कुमार, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. जीएल शर्मा, पूर्व प्रांत पाल लॉयन सुमेर चंद्र जैन, ईटरनल हॉस्पिटल, जयपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा, जयपुर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं इंडस जयपुर हॉस्पिटल के प्रमोटर डॉ. शैलेंद्र शर्मा, जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला एवं बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, जयपुर के निदेशक डॉ. संजय बियानी को 'राजस्थान रत्न' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।