प्रधानमंत्री मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ ओमान' सम्मान



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' सम्मान से नवाजा गया। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री को यह सम्मान दिया। ओमान के सुल्तान ने पीएम को कई और उपहार भी भेंट किए। पीएम को अब तक 29 देशों के शीर्ष अवार्ड मिल चुके हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक़ से राजधानी मस्कट में मुलाक़ात की। बैठक में द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने पर विचार-विमर्श किया। पीएम और ओमान के सुल्तान ने समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते CEPA पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। इस क़दम को द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर बताते हुए कहा गया कि इससे भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को नई ऊर्जा मिलेगी।