WORLD POPULATION DAY : जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुया शुभारंभ



लखनऊ - विश्व जनसँख्या दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) काकोरी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस मौके पर  सीएचसी अधीक्षक डा. दिलीप कुमार भार्गव ने कहा- आज से जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े की भी शुरुआत हो गयी है जो 24 जुलाई तक चलेगा | इस पखवाड़े के दौरान नियत सेवा दिवस के माध्यम से लोगों को  महिला एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी |  महिला एवं पुरुष नसबंदी हेतु पूर्व पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी | साथ ही आशा कार्यकर्ता द्वारा समुदाय को जनसँख्या नियोजन के बारे में जागरूक किया जायेगा | जागरूकता के साथ ही इच्छुक दम्पतियों को परिवार नियोजन के निःशुल्क साधन उपलब्ध कराने के साथ ही परामर्श भी दिया जायेगा | सभी गतिविधियों का आयोजन कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा |

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा- समय की मांग है कि “दो ही बच्चे सबसे अच्छे” | इससे न केवल परिवार ही सुखी रहता है बल्कि महिला का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है | बार-बार गर्भ धारण करने से महिला के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है |  परिवार अगर छोटा है तो हम अपने बच्चों को अच्छा खान–पान और शिक्षा मुहैया करा पायेंगे | स्वयं भी एक अच्छी जिंदगी जी पाएंगे | शादी के बाद पहला बच्चा दो साल बाद और दो बच्चों मे तीन साल का अंतर नियोजित करें | परिवार को सीमित रखना अकेले महिला की ही जिम्मेदारी नहीं है | पुरुषों को भी आगे आना चाहिए |

परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे छाया गर्भनिरोधक गोली, त्रैमासिक गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, इमरजेंसी कॉण्ट्रासेप्टिव गोलियां, कंडोम सीएचसी पर निःशुल्क उपलब्ध हैं | सीएचसी पर कंडोम बॉक्स भी लगे हैं |  साथ ही महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध है | महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 1400 रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि  तथा पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि दी जाती है |

डॉ दिलीप ने कहा- परिवार नियोजन से सम्बन्धित परामर्श देने हेतु सीएचसी पर परिवार कल्याण परामर्श की सुविधा उपलब्ध  है | साथ ही आशा कार्यकर्ता द्वारा भी समुदाय को इसके बारे में सलाह दी जाती है |

इस मौके पर परिवार नियोजन के साधनों का स्टाल भी लगाया गया और इच्छुक लोगों को निःशुल्क साधन वितरित किये गये | इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण, ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रदुम्न कुमार मौर्या तथा सीएचसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे |