अंडमान द्वीप में कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई तीव्रता



अंडमान द्वीप क्षेत्र में आज सुबह 1.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है।

वहीं इससे पहले 7 जुलाई को असम के गोलपाड़ा में बुधवार सुबह 8:45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 बताई है।  वहीं मेघालय और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए हैं। मेघालय में बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।  वहीं दार्जिलिंग और कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे।

इसलिए आता है भूकंप : पृथ्वी की बाहरी परत में अचानक हलचल से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के परिणाम स्वरूप भूकंप आता है। यही ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है।