- परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के साथ ही सेवाएं भी दी गयीं
लखनऊ - अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया | इस मौके पर परिवार नियोजन के साधनों का स्टाल भी लगाया गया | स्टाल का उदघाटन करते हुये चिकित्सा अधीक्षिका डा. अनामिका ने कहा बताया - महिलाओं में परिवार नियोजन के सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ही हर माह की 21 तारीख़ को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है | इस बार 21 तारीख़ को अवकाश बकरीद के त्योहार होने की वजह से यह 22 जुलाई को मनाया जा रहा है |
डा. अनामिका ने कहा – परिवार नियोजन के साधन जहाँ अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाते लवाते हैं वहीँ वह माँ और बच्चे को भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | “छोटा परिवार सुखी परिवार” – एक खुशहाल परिवार का मूल मंत्र है | डा. अनामिका ने कहा- परिवार नियोजन में पुरुषों को भी आगे आना चाहिए यह केवल महिला की ही जिम्मेदारी नहीं है | आशा कार्यकर्ता एक प्रेरक का काम करती हैं, वह समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन के लाभ बताने के साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी करती हैं | हर माह को आयोजित होने वाला खुशहाल परिवार दिवस एक ऐसा मंच है जहाँ महिला चिकित्सक और परामर्शदाता द्वारा सलाह व् सेवाएं निःशुल्क मुहैया करायी जाती हैं | इसलिए किसी को भी इस मंच पर आने में झिझक महसूस नहीं होनी चाहिए | उन्होंने बताया – स्वयंसेवी संस्था पोपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल(PSI) भी हमारा सहयोग कर रही है |
चिकित्सा अधीक्षिका ने बताया- आज खुशहाल दिवस के मौके पर दो महिलाओं का प्रसव हुआ | तीन महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की, करवाई , 2-2 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी और आईयूसीडी और एक महिला ने अन्तरा का पहला डोज लगवाया | माल एन के 47 पैकेट्स, छाया गर्भनिरोधक गोली के 6 पैकेट्स तथा कंडोम के 360 पैकेट्स निःशुल्क वितरित किये गए |