इंडस एक्शन व डेकथलान फाउंडेशन ने वितरित की कोरोना सुरक्षा किट



लखनऊ - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एन.के.रोड, चन्दन नगर, ऐशबाग, टुड़ियागंज  सहित सभी आठ  शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार को इंडस एक्शन और डेकथलान फाउंडेशन के सहयोग से 550 कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया गया | कोरोना सुरक्षा किट  इन सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को सौंपी गयी |

इंडस एक्शन की  प्रतिनिधि शुभ्रा त्रिवेदी ने बताया- आशा कार्यकर्ता कोरोना के साये में फील्ड में काम करती हैं | ऐसे में हमने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में सभी शहरी आशा कार्यकर्ताओं के लिए  कोरोना सुरक्षा किट आठ  शहरी सीएचसी के चिकित्सा  अधीक्षकों को सौंपी है | इसमें फेस मास्क, फेस शील्ड और सेनिटाईजर है ,  ताकि वह फील्ड में काम करते हुए इनका प्रयोग करें | अगले चरण में ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया जायेगा |

                                                               

इंडस एक्शन के  प्रतिनिधि अमर चन्द्रा ने बताया- किट वितरण के साथ ही उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई ) के बारे में भी बताया गया कि वह लाभार्थियों को फॉर्म सही से भरने के बारे में बताएं | यह भी बताएं कि अपने बैंक के खाते को आधार से लिंक कराएँ क्योंकि बहुत से बैंकों का आपस में विलय हो गया है | फॉर्म भरने में कोई समस्या आने पर पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसका समाधान कर सकती हैं या स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804  पर  भी संपर्क कर सकती हैं  |  इसके साथ ही वह लाभार्थी को फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेजों जैसे मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड ), आधार कार्ड, पास बुक आदि की जानकारी दें |

इस अवसर पर सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर(सीसीपीएम)  सुबोध उपस्थित रहे |