लखनऊ - अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू, मलेरिया व अन्य वायरल बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों से लक्षणों की जानकारी ली जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू से सम्बन्धित लक्षणों की जांच एवं इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारीयों को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) अभियान के नियोजित प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण हुआ नियंत्रित : जहां अन्य प्रदेशों में कोविड के केस बढ़ रहे है वहीं 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 184 हो गये हैं तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 14 हो गये है। इसी के साथ लगभग 80,000 गांवों में 72000 से अधिक टीमें गयी हैं। सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। लक्षणयुक्त व्यक्तियां का टेस्ट कराकर संक्रमण होने पर लगभग 16 लाख से अधिक निःशुल्क मेडिकल किट भी बांटी गयी है।