- स्वास्थ्य विभाग ने सीफार के सहयोग से प्रचार वाहन को किया रवाना
- बैनर-पोस्टर से सुसज्जित प्रचार वाहन ने फैजुल्लागंज, डुडौली व दाउद नगर के लोगों को किया जागरूक
- नुक्कड़ नाटकों के जरिये भी संचारी रोगों से बचाव के दिए गए सन्देश
लखनऊ - संचारी रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जन जन तक बचाव के संदेशों और जरूरी उपायों को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वृहस्पतिवार को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से प्रचार वाहन को रवाना किया |
संचारी रोगों से बचाव के बैनर –पोस्टर से सुसज्जित यह वाहन राजधानी के फैज़ुल्लागंज, डुडौली और दाऊद नगर की गलियों से गुजरा और लोगों तक संचारी रोगों से बचाव के सन्देश को पहुंचाया | इसके साथ ही पम्पलेट भी वितरित किये गए | अलीगंज बाल महिला चिकित्सालय से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.के.पी.त्रिपाठी ने प्रचार वाहन को रवाना किया |
इस मौके पर डा. त्रिपाठी ने कहा- बदलते मौसम में मच्छरजनित बीमारियाँ अपना पाँव पसारने लगतीं हैं, ऐसे में सतर्कता बरतकर संचारी रोगों से बचा जा सकता है | इसके लिए जरूरी है कि मच्छरजनित परिस्थितयों को उत्पन्न ही न होने दें| इसलिए घर और आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें, जलजमाव न होने दें क्योंकि मच्छर रुके हुये पानी में पनपते हैं | मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छर रोधी क्रीम लगायें और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें | स्वास्थ्य विभाग हर रविवार मच्छर पर वार अभियान चला रहा है | ऐसे में आप लोग भी हर रविवार को फ्रिज और गमलों की ट्रे, कूलर आदि को खाली करें और कूलर को पोंछकर और सुखाकर फिर से पानी भरें | यह सब छोटी-छोटी बातें हैं लेकिन इन सब बातों का पालन करके ही संचारी रोगों से पार पा सकते हैं |
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, अलीगंज बाल महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डा.अनामिका और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवानचंद उपस्थित थे |
सीफॉर के लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये संचारी रोगों से बचाव के बारे में फैज़ुल्लागंज, डुडौली और दाऊद नगर के लोगों को जागरूक किया | इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे |