- भीड़भाड़ में जाने से बचें और जरूरी प्रोटोकाल का पालन करें
हरदोई - त्योहारों का मौसम चल रहा है । धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा और उसके बाद क्रिसमस | सभी तरफ खुशी और उल्लास का माहौल है लेकिन हमें इसके साथ बहुत सावधानी बरतने की भी जरूरत है | कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई है लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी का |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है – बाजारों में सब तरफ भीड़-भाड़ है, लोग खरीददारी करने के लिए बाजार जा रहे हैं ऐसे में कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल को जरूर पालन करें | पहले तो यह कोशिश करें कि ऑनलाइन शॉपिंग से ही सामान मंगा लें | अगर बाजार जा रहे हैं तो बिना मास्क लगाए न जाएँ | मुंह और नाक को मास्क से हर समय ढंके रहें | बाजार में मास्क कतई न उतारें और न ही अपने चेहरे को बार-बार छुयेँ | लोगों से कम से काम छह फीट की दूरी रखें | ऑनलाइन पेमेंट करने का ही प्रयास करें | खरीददारी करते समय समान को कम से कम छुयेँ |
जहां तक संभव हो बच्चों को अपने साथ बाजार न ले जाएँ क्योंकि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तथा अभी वह कोविड की वैक्सीन से वंचित हैं | बच्चों को अगर लेकर बाजार जाते भी हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनको मास्क लगाए रहें , वह अपने चेहरे को बार-बार न छुए और अन्य लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे, किसी भी चीज को हाथ न लगाए | बच्चों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की आदत डालें |
बाजार से आने के बाद सबसे पहले बच्चे के और अपने कपड़े बदलें हाथ और पैरों को अच्छे से धुलें और लाए हुए सामान को विसंक्रमित करें | इसके साथ ही घड़ी - चश्मे आदि को भी विसंक्रमित करें | वापस आने के बाद बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती के संपर्क में आने से बचें |
इसके अलावा अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवायेँ क्योंकि कोविड की लड़ाई में टीका एकमात्र कारगर हथियार है | जिन लोगों ने कोविड का दूसरा टीका नहीं लगवाया है वह दोनों ही टीके लगवाएं | टीका लगवाने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें इससे न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके परिवार और आस-पास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे |