स्वास्थ्य अधिकारियों की अभिमुखीकरण एवं जागरूकता कार्यशाला आयोजित



  • कायाकल्प पुरस्कार में चयनित सीएचसी व पीएचसी को किया गया सम्मानित

लखनऊ - कायाकल्प योजना के तहत जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दिवसीय  अभिमुखीकरण एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आरसीएच सभागार में किया गया  | कार्यशाला का उद्घाटन अपर मुख्य अधिकारी डा. अभिलाषा मिश्रा ने किया | इस मौके पर डा. अभिलाषा  ने कायाकल्प  योजना के महत्व के बारे में बताने के साथ ही सभी से  कहा कि जो स्वास्थ्य केंद्र इस वर्ष पुरस्कार पाने से वंचित रह गए हैं वह पूरा प्रयास करें ताकि अगले वर्ष उन्हें भी यह पुरस्कार मिल सके  |

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बक्शी का तालाब, चिनहट, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, सिल्वर जुबली और इटौंजा,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)  जुग्गौर, कुम्हरावाँ, खुजौली, गंगागंज, सरोजिनीनगर  को वर्ष 2020 - 21 के कायाकल्प पुरस्कार से  सम्मानित किया गया | इसके साथ ही  बक्शी का तालाब  की  चिकित्सा अधिकारी डा. नाजमा खातून, सीएचसी इटौंजा  एवं बक्शी का तालाब की ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर  (बीपीएम)  पूनम शुक्ला, मलिहाबाद सीएचसी के बीपीएम पवन राठोर, मोहनलालगंज सीएचसी के बीपीएम कृष्ण कुमार, सरोजिनी नगर सीएचसी के बीपीएम स्वराज मोहन यादव, गोसाईंगंज सीएचसी की बीसीपीएम सरिता  और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुजौली के फर्मासिस्ट आनंद कुशवाहा को कायाकल्प चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया |  

प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित : रानी अवन्तीबाई जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डा. सलमान, जिला क्वालिटी एश्योरेंस  कंसल्टेंट डा.नाजिया शाहीन एवं क्वालिटी  एश्योरेंस के कार्यक्रम सहायक धर्मेन्द्र शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर कायाकल्प योजना के नोडल अधिकारी डा. विवेक दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.डी.मिश्रा, डा. मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, सभी शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना, जुग्गौर, कुम्हरावाँ, खुजौली, गंगागंज, सरोजिनीनगर, उतरेटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, क्वालिटी एश्योरेंस की मंडल कंसल्टेंट डा. सीमा निगार अल्वी, वीरांगना अवन्तीबाई जिला महिला चिकित्सालय की  हॉस्पिटल मैनेजर  डा. वंदना,  वीरांगना झलकारी बाई जिला महिला चिकित्सालय के हॉस्पिटल मैनेजर डा. दीपक एवं ठाकुरगंज टीबी अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर दशरथ भारती उपस्थित थे |