ज़रूरी सूचना : अगले सात दिन तक रोजाना छह घंटे बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम



लखनऊ (डेस्क) - रेल मंत्रालय स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर रेगुलर ट्रेन चलाने के ऐलान के बाद रेलवे यात्री सेवा को सामान्य करने के लिए पीआरएस सिस्टम में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए अगले सात दिन तक आरक्षण प्रणाली रात में छह घंटे के लिए बंद रहेगी। यह योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है और इसमें बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है, इसलिए प्रणाली को बंद उस समय किया जाएगा जब टिकट कराने के लिए यात्रियों की संख्‍या बहुत ही कम होती है।

बताया जा रहा है 14-15 नवंबर की मध्य रात्रि से लेकर 20- 21 नवंबर 2021 की अवधि के बीच रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कार्य नहीं करेगा। यानी इस दौरान टिकट नहीं बनेगा। यात्री ट्रेनों से जुड़ी जानकारी (इंक्वायरी) भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कई अन्य सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी। सूत्रों के अनुसार आरक्षित कोच में उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म होगा, वेटिंग टिकट से यात्रा की अनुमति नहीं होगी। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से फिलहाल यात्रा के दौरान ट्रेन में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं शुरू की जाएगी। यात्रियों को चादर और कंबल भी रेलवे की तरफ से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।