नई दिल्ली। बीमा कानूनों में संशोधन के लिये "सबका बीमा, सबकी रक्षा विधेयक 2025" लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया। यह विधेयक प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सशक्त और भरोसेमंद बीमा सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इससे बीमा क्षेत्र में पारदर्शिता, विश्वास और समावेशन को बढ़ावा मिलेगा तथा किसानों, श्रमिकों, मध्यम वर्ग और वंचित वर्गों को मजबूत सुरक्षा कवच प्राप्त होगा। ये विधेयक प्रधानमंत्री मोदी के सामाजिक सुरक्षा को सशक्त करने और "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के संकल्प को जमीन पर उतारने का एक सफल प्रयास है।
राज्यसभा में प्रश्नों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये विधेयक पॉलिसीधारकों की शिकायतों को तेज़ और कम खर्च में सुलझाने का काम करेगा। साथ ही बीमा कंपनियों को पॉलिसी जारी करते समय पॉलिसीधारकों को ज़रूरी जानकारी देना भी अनिवार्य होगा।