श्रीनगर के शिल्प को नई पहचान, यूनेस्को की रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल



लखनऊ  - अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला तो स्थानीय शिल्प के साथ लोक कला को भी वैश्विक मंच पर नया मुकाम हासिल हुआ है। हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को के रचनात्मक शहरों की सूची में श्रीनगर को भी शामिल किया गया है। यूनेस्को के रचनात्मक शहर नेटवर्क में शिल्प व लोक कला, मीडिया, फिल्म, साहित्य, डिजाइन, गेस्ट्राेनामी और मीडिया आर्टस समेत सात रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के आधार पर दुनियाभर के शहरों को शामिल किया जाता है। श्रीनगर को  शिल्प और कला क्षेत्र की श्रेणी में शामिल किया गया है। कुल 90 देशों के 295 शहर अब इस सूची में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि इससे श्रीनगर की सांस्कृतिक विविधता को भी एक नई पहचान मिली है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत बहुत बधाई। रचनात्मक शहरों की सूची में श्रीनगर को शामिल किए जाने के लिए पहली बार नामांकन डोजियर 2019 में जमा कराया गया था,लेकिन उस समय पूरे देश में से सिर्फ दो शहरों हैदराबाद को गैस्ट्रोनामी के आधार पर और मुंबई को फिल्मों में योगदान के लिए चुना गया था।