अपने Aadhar Card को ऑनलाइन करवाएं प्लास्टिक कार्ड में कन्वर्ट



लखनऊ - आप चाहें तो अपने नॉर्मल आधार कार्ड को PVC वाले कार्ड में कन्वर्ट करवा सकते हैं। इस कार्ड की ख़ास बात ये है कि PVC Aadhar Card के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और इसका प्रोसेस भी बेहद ही आसान है।

कैसे करें अप्लाई : आप (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ये आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। ये प्रक्रिया फ्री बिल्कुल भी नहीं है लेकिन ये रकम बेहद कम होती है। आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए महज 50 रुपये का ही शुल्क अदा करना पड़ता है।

1- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
2- इसके बाद आपको Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
3- इतना प्रोसेस होने के बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना पड़ता है
4- अब आपको इसके सेंड OTP ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा
5- OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा और इसे उसे आपको यहां दर्ज करना पड़ेगा
6- इसके बाद आपको डीटेल्स चेक करनी होंगी, अगर सब सही होता है तो आपको पेमेंट करनी होगी
7- इसके बाद आपको पेमेंट करने का पसंदीदा मोड चुनना होगा और फिर पेमेंट करनी होगी
8- पेमेंट होने के बाद आपको रिसिप्ट मिल जाएगी और PVC आधार आपके घर डिलीवर कर दिए जाएगा