अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ



  • पहले दिन 4187 मरीजों की जाँच हुई

लखनऊ - लखनऊवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को डी.ए.वी कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हुयी। मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश  शर्मा  ने किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा –  मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ दी जाएँ साथ ही कोविड से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण  किया जाए |

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा –  स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को एक छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है | इस मेले के माध्यम से सरकारी के साथ साथ निजी अस्पताल भी सहयोग कर रहे हैं |  जहां लोगों की जांच की जा रही है वहीँ उन्हें रेफ़र भी किया जा रहा है |  

विधि एवम कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा – अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है इससे जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेगा | इस तरह के स्वास्थ्य मेलों का  आयोजन भविष्य में होते रहना चाहिए | मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा – स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं |

इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च  (सीफार)  के तत्वाधान में आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, संचारी रोग, क्षय रोग और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  के बारे में जागरूक किया। अटल स्वास्थ्य मेले में पहले दिन 4187 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और दवाएं दी गईं | इस मौके पर कोविड टीकाकरण, बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी सलाह के साथ साधनों का निःशुल्क वितरण किया गया | इसके अलावा आयुष्मान  कार्ड का वितरण किया गया और रक्तदान शिविर भी लगाया गया |

साथ ही नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन को कृत्रिम अंगों, एल्प्स द्वारा हियरिंग एड का वितरण किया गया |  इसके अलावा ट्रायसाइकिल का वितरण भी किया गया | इस मौके पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग ने भी अपने स्टाल्स लगाए |

इस मौके पर विधायक डा.नीरज बोरा, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक सुरेश तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नीरज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और डीएवी कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे |

मेले में सरकारी के साथ  मेदांता, सहारा, अपोलो मेडिक्स, ग्लोब मेडिकेयर, चंदन, हेल्थ सिटी, ग्रोवेर डेंटल, टीसीआई, वागा, के.के., कल्प, एक्शन, क्वान्टा, एल्प्स अस्पताल दिल्ली, नारायण सेवा संस्थान, एरा, मेयो, चरक, मिडलेंड, अवध हॉस्पिटल, इप्सम और खन्ना डायगनोस्टिक सेंटर आदि ने अपनी सेवाएं दीं और वह कल भी देंगे |