विदेशी मुद्रा भंडार 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर पर



नई दिल्ली - कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में फिर इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 7 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर हो गया था, जबकि 3 सितंबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में यह रिकार्ड 642.453 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 14 जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) और स्वर्ण आरक्षित भंडार में बढ़ोत्तरी है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एफसीए 1.345 अरब डॉलर बढ़कर 570.737 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.77 अरब डॉलर हो गया।

उल्लेखनीय है कि आलोच्य हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार भी 12.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.22 अरब डॉलर हो गया। वहीं, आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 3.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.238 अरब डॉलर हो गया। दरअसल डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है।