बिना पहचान पत्र वालों का कोविड टीकाकरण



लखनऊ - जनपद में बिना पहचान पत्र वालों के   कोविड टीकाकरण के लिए सोमवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के नेतृत्व  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली की चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रियंका यादव की देखरेख  में  मेडिकल कॉलेज के पास मखदूम दरगाह हज़रत शाहमीना,  नवीन गल्ला   मंडी के पीछे झुग्गी झोपड़ी,  सीएचसी अलीगंज की चिकित्सा अधीक्षक डा.अनामिका गुप्ता की देखरेख  में  हनुमान सेतु मंदिर और चंदन नगर चिकित्सा अधीक्षक डा. रजा की देखरेख  में आलमबाग क्षेत्र के रिक्शा कालोनी में  रह रहे बिना पहचान पत्र वाले लोगों का टीकाकरण किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा –  जिले के सभी पात्र लोगों का  कोविड  टीकाकरण उनकी प्राथमिकता में है | इसी के तहत जिले के ऐसे लोगों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया  है जिन्हें पहचान पत्र के अभाव में अभी तक कोविड का टीका नहीं लग पाया है |  जिनके पास कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई कार्ड नहीं है उनकी सूची बनाई गई है और उसके आधार पर ही कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है |  हज़रत शाहमीना में 93, नवीन गल्ला  मंडी के पीछे  झुग्गी झोपड़ी में 40, हनुमान सेतु में 98  और आलमबाग के रिक्शा कॉलोनी में 22   लोगों को कोविड के टीके की पहली डोज लगाई गई |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया- उपरोक्त स्थानों पर टीकाकरण  टीम ने जाकर लोगों का कोविड टीकाकरण किया |  इसके साथ ही टीकाकरण के बाद भी लोगों से मास्क लगाने, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने और बार- बार हाथ धोने की अपील की | इस टीकाकरण अभियान में डा. मृदुल सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवानचंद्र वर्मा और यूनिसेफ का सहयोग रहा ।