कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण दबाव में भारतीय शेयर बाजार



नई दिल्ली - कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एकबार फिर दबाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से ऐक्टिव होकर खरीदारी करने के कारण शेयर बाजार शुरुआती कमजोरी से काफी हद तक रिकवर कर चुका है, लेकिन निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद भी बाजार लगातार दबाव के हालात में कारोबार कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के दबाव में आज 403.62 अंक की कमजोरी के साथ 57,488.39 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स रिकवर करके हरे निशान में 57,929.24 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर एक बार फिर तेज बिकवाली शुरू हुई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 57,675.61 अंक के स्तर पर आ गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण एक बार फिर शेयर बाजार की स्थिति सुधरती नजर आई, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 3.92 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 57,895.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 68.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,236.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हुई शुरुआती खरीदारी के बल पर निफ्टी ने भी अच्छी रिकवरी की और पहले 15 मिनट के कारोबार में ही 14 अंकों की मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके कारण ये सूचकांक 85.40 अंक की गिरावट के साथ 17,219.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

गिरावट के इस दबाव के बाद बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार खरीदारी कर बाजार की गति को ऊपर बढ़ाने की कोशिश भी की। लिवाली के इस सपोर्ट से निफ्टी के स्तर में सुधार जरूर आया, लेकिन ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 6.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,298.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभीतक के कारोबार में टेक शेयर्स पर ज्यादा दबाव नजर आ रहा है। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस शामिल हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मारुति, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 457.72 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,434.29 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 152.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरकर 17,152.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 104.67 अंक की फिसलन के साथ 57,892.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 17.60 अंक की गिरावट के साथ 17,304.60 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।