टीबी के खात्मे में सक्रिय भूमिका निभाने पर उन्नाव को किया जाएगा पुरस्कृत



लखनऊ - भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी को समाप्त करने का संकल्प लिया है | इसी के तहत देश में “टीबी फ्री”  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2020 -21 से “सब नेशनल सर्टिफिकेशन ऑफ प्रोग्रेस' की शुरुआत की गई है |   इसी क्रम में वित्तीय वर्ष  2021-22 में लखनऊ मण्डल के उन्नाव जिले को कांस्य पदक से नवाजा गया है | यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मण्डल के अपर निदेशक डा.(मेजर) जी.एस. बाजपेयी ने दी |

अपर निदेशक ने बताया – “टीबी फ्री” के क्रम में भारत सरकार की टीम के द्वारा सघन निरीक्षण एवं सर्वे किया गया जिसमें उन्नाव जनपद को कांस्य पदक के लिए चुना गया | जनपद उन्नाव को दो लाख रुपये एवं राज्य उत्तर प्रदेश  को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि 24 मार्च 2022 को विश्व क्षय रोग दिवस पर नई दिल्ली में विज्ञान भवन में दी जाएगी |

डा. बाजपेयी ने बताया- टीबी एक संक्रामक रोग है | यह पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है | छह माह तक लगातार दवा खाने से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है | इसके साथ ही टीबी के मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान  500 रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है |