नई दिल्ली - रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूस की ओर से मिले नरमी के संकेत ने आज शेयर बाजार के निवेशकों का दिन बना दिया। ग्लोबल संकेतों से उत्साहित होकर भारतीय शेयर बाजार आज पूरे दिन मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख बना रहा। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के कारण मामूली बिकवाली भी हुई, लेकिन ओवरऑल बाजार मजबूती के साथ ही कारोबार करता रहा। आज के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स ने 784 अंक और एनएसई के निफ्टी में 197 अंक तक की छलांग लगाई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 419.20 अंक की मजबूती के साथ 58,362.85 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही मंदड़ियों ने शुरुआती कारोबार में ही हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 186.85 अंक लुढ़क कर 58,176 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया।
खरीदारों की लगातार लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज छलांग लगानी शुरू कर दी और 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 504.21 अंक की छलांग लगाकर 58,447.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में तेजी का ये दौर दोपहर 12 बजे तक लगातार बना रहा। इसके बाद कुछ देर तक बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली भी हुई, जिससे इस सूचकांक के स्तर में भी थोड़ी कमजोरी दिखाई दी।
दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स गिरकर 58,462.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और इस सूचकांक को बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले 784.13 अंक की मजबूती के साथ 58,727.78 अंक के स्तर तक उछाल दिया। हालांकि इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया और 740.34 अंक की मजबूती के साथ इस सूचकांक ने 58,683.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 142.85 अंक की मजबूती के साथ 17,468.15 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी को भी शुरुआती 10 मिनट में गोता लगाकर 17,387.20 अंक के स्तर तक गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में लिवालों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।
बाजार में तेजी का ये सिलसिला दोपहर 12 बजे तक बना रहा। इस दौरान खरीदारी के बदौलत निफ्टी ने 17,501.90 अंत के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। इस मजबूती के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी फिसलकर 17,458.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद कारोबार के आखिरी 2 घंटे में शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई।
खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी ने भी ऊपर चढ़ने की रफ्तार पकड़ ली और कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 3 बजे ये सूचकांक 197.20 अंक की मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 17,522.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और थोड़ा नीचे फिसल कर इस सूचकांक ने 172.95 अंक की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 9 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 18 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी के फार्मा और मेटल इंडेक्स को छोड़कर शेष सभी नौ इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। मीडिया इंडेक्स में सबसे अधिक 2.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं फाइनेंस सर्विसेज, बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त नजर आई।
दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 3.8 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 3.69 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर 3.05 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.02 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 2.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 5.26 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.99 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.82 प्रतिशत, आईटीसी 2.12 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।