कम्बल पाकर खिले गरीबों के चेहरे



बांदा । बबेरु तहसील प्रशासन की ओर से  वृहस्पतिवार को कंबल का वितरण जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत पल्हरी व शिव में निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम राजस्व विभाग की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने क्षेत्र के  150 से अधिक गरीब एवं असहाय और दिव्यांगों के साथ-साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

इस दौरान कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सर्दी की वजह से किसी भी गरीब असहाय को परेशानी न हो। इसके लेकर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामवासियों में सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मौजूद भरत सिंह जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाएँ ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन की ओर से गरीब, विधवा,  दिव्यांग के लिए ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्र वासी भी उपस्थित रहे।