लखनऊ - पहलगाम में निर्दोष एवं निहत्थे सैलानियों के ऊपर आतंकी हमले के विरोध में आज भूतनाथ सराफा एसोसिएशन के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया ।
इस दौरान पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रकट भी किया गया । इस अवसर पर भूतनाथ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार से आतंकियों को ऐसा सबक सिखाये जाने की अपील की यदि अगली बार ऐसी घटना करने की सोचें भी तो करने से पहले उनकी रूह काँप जाए ।
प्रदर्शन के बाद 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी।
इस अवसर पर चेयरमैन राजू जैन, वरिष्ठ महामंत्री सिद्धार्थ रस्तोगी, महामंत्री अक्षय जैन,कोषाध्यक्ष बिंदु गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकुश जैन, वरिष्ठ संगठन मंत्री सरस जैन, सिद्धम जैन, विजय कौशल संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता, विधि सलाहकार आशीष वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, अभय जैन सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे ।