मातृ वंदना सप्ताह में 1471 गर्भवती का पंजीकरण



  • पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये

लखनऊ - पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 से27 मार्च तक “मातृ वंदना सप्ताह‘ का आयोजन किया गया था | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने दी | उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में  1471 गर्भवती का पीएमएमवीवाई के तहत पंजीकरण किया गया |
पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.वी.सिंह ने बताया कि नए लाभार्थियों के पंजीकरण के साथ ही फॉर्म भरने में हुई त्रुटियों का भी निस्तारण किया गया ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द धनराशि मिल सके |  इस योजना के तहत  जनपद में अभी तक 74,472 गर्भवती का पंजीकरण किया जा चुका है | पखवाड़े के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने   योजना के बारे में समुदाय को जागरूक किया |

पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा ने बताया – यह योजना गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य देखभालएवं पोषण के लिए  चलाई जा रही है | इस  योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती  के खाते में दिए  जाते हैं | पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर,  दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों  के अन्दर व 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के  प्रथम चक्र का  टीकाकरण पूरा होने पर मिलते हैं | सभी लाभार्थियों को धनराशि उनके बैंक खाते में दी जाती है | इसलिए लाभार्थी अपना बैंककेवाईसी अपडेट करा लें |

निशातगंज निवासी पूनम  ने बताया कि उन्हें इस योजना के तहत अभी तक  दो किश्तें  मिल चुकी हैं |  उन्होंने इन रुपयों को पौष्टिक खाने ही खर्च कर किए  हैं | वह स्वस्थ हैं और उन्हें स्वस्थ देखकर उनका परिवार भी खुश है |