विश्व धरती दिवस पर इंदिरानगर सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण



लखनऊ -  विश्व धरती दिवस पर शुक्रवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  (यूसीएचसी)  इंदिरा नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर सीएचसी के कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया । इस मौके पर परिसर में आंवला, चंपा,  गुड़हल,  चमेली तथा कई प्रकार के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि गुप्ता ने कहा कि धरती को बचाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना है l जब तक धरती है तभी तक मनुष्य जाति सुरक्षित है। वृक्ष धरती के तापमान को कम करने में तथा ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं l डॉ महेश ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने में सहयोग करना चाहिए ।

डॉ. अनिल चौधरी के अनुसार इससे हम पानी की कमी, बाढ़ और सूखे की समस्या को दूर कर सकते हैं ।वहीं इस अवसर पर डॉ. विनीता द्विवेदी ने कहा कि मानव की गतिविधियों द्वारा हमारी धरती को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई हम केवल ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर तथा प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोककर ही कर सकते हैं। उसके लिए आने वाले पीढ़ी को अभी से तैयार होना होगा l