जिला क्षय रोग अधिकारी ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद



  • निजी कंपनी ने भी 10 क्षय रोगियों को लिया गोद

लखनऊ - क्षय रोगियों को बेहतर इलाज के साथ पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल ने गोद लेने की पहल की है | इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय रोग केंद्र, राजेन्द्र नगर पर   क्षय रोगियों के "गोद लिए जाने" का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कैलाश बाबू ने पांच एवं मोलबायो डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल सेल्स मैनेजर शिवा श्री राम द्वारा 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा- प्रधानमन्त्री द्वारा साल  2025 तक देश को टीबी मुक्त किये जाने के क्रम में अनेक प्रयास किये जा रहे हैं | क्षय रोगियों को बेहतर इलाज और पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए गोद लिया जाना भी उन्हीं प्रयासों में से एक है | बच्चों को गोद लेने के लिए  जिले में अभी तक 120 गैर सरकारी संगठन को चिन्हित किया गया था जिनके द्वारा लगभग 2900 बच्चों को गोद लिया जा चुका है | जनपद में कुल 3500 बच्चों को गोद लिए जाने का लक्ष्य है |  120 स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा  पाँच से छह स्वयंसेवी संस्थाएं और हैं जो बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आई हैं |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान क्षय रोगियों को पोषण के लिए हर माह  500 रुपए की धनराशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है ।

दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, रात में पसीना आना, खांसी, बलगम के साथ खून आना क्षय रोग के लक्षण हो सकते हैं | यदि इसमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं | सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है |

इस मौके पर 15 व्यक्तियों को पोषण किट भी वितरित की गयी । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोग की जांच एवं इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है । लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं । इस मौके पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  अभय चंद्र मित्रा, लोकेश कुमार वर्मा, पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा और टीबीएचवी राम प्रकाश और जय प्रकाश उपस्थित रहे ।