ट्विटर की कमान अब एलन मस्क के हाथ में, कमान संभालते ही कई शीर्ष अधिकारियों की कर दी गयी छुट्टी



नई दिल्ली (ग्लोबल डेस्क) - एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर अधिग्रहण का सौदा पूरा कर लिया। कंपनी के मालिकाना हक मिलते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर के अधिग्रहण की समय सीमा खत्म होने से पहले इसके नए मालिक बन गए हैं । मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल बर्खास्त कर दिया गया। इनके अलावा लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया गया है। 27 अक्टूबर को एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे थे और एम्प्लॉइज से बात की थी। इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गईं थीं ।