सहयोगी संस्थाएं एकजुट होकर काम करें तभी लक्ष्य को पाना संभव : डॉ. वाजपेयी



  • डिवीजनल हेल्थ पार्टनर फोरम की बैठक

लखनऊ - डिवीजनल हेल्थ पार्टनर फोरम की बैठक सोमवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मण्डल के अपर निदेशक डा. (मेजर) जीएस बाजपेयी की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल अपर निदेशक कार्यालय सभागार में हुई | अपर निदेशक ने जनपद में काम कर रहीं स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं से  उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

डॉ. वाजपेयी ने कहा कि नवजात, बाल, प्रजनन, मातृ , किशोर स्वास्थ्य, क्षय रोग सहित अन्य स्वास्थ्य मुद्दों पर भी सभी सहयोगी संस्थाएं एकजुट होकर काम करें तभी लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। हमें वर्तमान में शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों और कुपोषण से बचाता है।

डा. बाजपेयी ने कहा- क्षय उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा है । यह एक जनआन्दोलन है जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिये ताकि प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हम समय से पूरा कर पाएं | इसके तहत हमें क्षय रोग पर हर बैठक में बात करनी है ताकि लोग इसको लेकर जागरूक हों और अपना सहयोग दें | इस मौक पर संयुक्त निदेशक डा.रजत सिंह, डिविजनल सर्विलांस अधिकारी  डा. शैलेष परिहार,  सिफ्सा के मंडलीय वित्तीय प्रबंधक विजय जलपोटे, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी राहत हुसैन,  विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी,   यूपीटीएसयू, पाथ, सीएचआरआई, आई-पास, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, फैमिली हेल्थ इंडिया,  यूनिसेफ,  सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च, (सीफॉर), सेव द चिल्ड्रन, सेविटाज हेल्थ केयर लिमिटेड, प्लान इंडिया और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।