लखनऊ को टीबी मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक नई पहल



लखनऊ 18  जुलाई 2019- आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ बीके सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी लखनऊ ने उपस्थित निजी चिकित्सक केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ,आईएमए, आईपीए के सदस्य तथा अन्य विभागों के प्रतिभागियों को जनपद लखनऊ को क्षयरोग मुक्त शहर बनाने के लिए सक्रिय सहयोग करने की अपेक्षा की तथा टीबी के निदान तथा उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई । राज्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ० संतोष गुप्ता राज्य क्षय रोग अधिकारी उ० प्र० ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा टीबी गजट नोटिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रत्येक चिन्हित क्षयरोगी को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपडेट किए जाने पर विशेष जोर दिया।            

डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग केजीएमयू ने चिकित्सा जगत के विभिन्न संगठनों से अपेक्षा की कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी को सक्रिय रूप से सहयोग की जरूरत है जिससे भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य टीबी मुक्त शहर लखनऊ को वर्ष 2021 तक क्षय रोग से पूर्ण रूप से मुक्त किया जा सके। कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जीत प्रोजेक्ट (ज्वाइंट  एफर्ट फार एलिमिनेशन आफ टीबी के पदाधिकारियों ने भी अपनी महत्वपूर्ण तथ्यों से लोगों को अवगत कराया की निजी क्षेत्र में चिन्हित सभी मरीजों को कार्यक्रम के अंतर्गत जांच व उपचार की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है जिसके लिए जीत प्रोजेक्ट के अंतर्गत सैम्पल कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन निजी चिकित्सकों के केंद्र पर ही की जाती है । *डॉ डीके बाजपेई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ आज के कार्यक्रम को सार्थक करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास की जरूरत है जिस प्रकार सभी के दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प से पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाए गया उसी के तर्ज पर आप सभी के सक्रिय सहयोग से निश्चित रूप से जनपद लखनऊ को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत क्षय रोग से मुक्त कर दिया जाएगा डॉ उमेश त्रिपाठी डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट आरएनटीसीपी उत्तर प्रदेश शैलेंद्र उपाध्याय जीत प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश दिलशाद हुसैन डीपीसी डॉक्टर इमरान खान ममता एम आई सी एच एन जी ओ तथा जनपद के रामजी वर्मा,फहीम अहमदडिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर ,अभय मित्रा तद्वारा प्रतिभाग किया गया ।