प्रकृति संरक्षण दिवस" -यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान- ए- अवध इकाई द्वारा "प्रकृति संरक्षण दिवस" की पूर्व संध्या पर कला महाविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित



लखनऊ 27  जुलाई 2019- लखनऊ,यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान- ए- अवध इकाई द्वारा "प्रकृति संरक्षण दिवस" की पूर्व संध्या पर कला महाविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सदस्य, कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें कला के कलाकारों, छात्र-छात्राओं व इकाई के आपसी सहयोग से पेड़ों को रोपित किया गया । इसमे  गूलर,बेल,अमरुद, इमली, सहजन,पीपल,गुडहल एवं आँवला पेड़ खासतौर पर लगाए गए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० संगीता रानी, चीफ प्रोवोस्ट, लखनऊ विश्वविद्यालय  भी उपस्थित थी ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। सभी को वृक्षारोपण में अपना सहयोग देते हुए इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कला महाविद्यालय  के प्रधानाचार्य डा० संजीव किशोर गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण रहित वातावरण तैयार करना। जिससे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक ह़ो सके। इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव जी ने कहा कि वृक्ष हमारे हरित मित्र हैं।जो हमारे लिए हमें जीने के लिए ऑक्सीजन को उत्पन्न करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० संध्या मिश्रा, असिस्टेंट प्राँकटर, डा० भूपेश लिटिल, रविकान्त पाण्डे, अमर नाथ गौड, असिस्टेंट छात्र कल्याण, बलराम, जय किशोर, वंदना प्रजापति, विजय वाल्मीकि, देशराज,चंद्र भूषण अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी,इकाई उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल मो०ओवैसी,शाशिकांत श्रीवास्तव, अवधेश उपाध्याय, वाई० पी० एस० भल्ला, विशाल सकसेना,  अरशदक्ष आजम , आशुतोष सिहं, गुरूदीप सिंह सह सचिव सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ० विभावरी सिंह, एवं इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वमाँ जी भी उपस्थित  थे।

कार्यक्रम के अंत में इकाई चेयरमैन एस० एन० लाल ने सभी कलाकारों, पदाधिकारियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।