- डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर रहें सतर्क, बरतें सावधानी
बाराबंकी - गर्मियों के आते ही मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। मच्छरों की वजह से कई गंभीर बीमारियाँ होती हैं। मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी कई बार गंभीर रूप लेती है। ऐसे में बे मौसम बरसात के कारण घर व आस पास जल जमाव न होने दें। यह कहना एसीएमओ एवं नोडल डा डीके श्रीवास्तव का है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि बे मौसम बारिश के चलते मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया आदि के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में घर के आस-पास एवं घर के अन्दर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आस-पास होने वाले जल जमाव, गमले एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का समुचित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। इसके साथ ही बारिश के होने से जहरीले जीव जन्तु एवं मच्छरों का प्रकोप काफी हद तक बढ़ गया है। इसके बचाव के लिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें और जलभराव न होने दें।
उन्होने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जांच एवं उपचार कराएँ। सभी सरकारी स्वाथ्य सुविधाओं पर जांच एवं उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इसलिए स्वयं से कोई दवा लेकर न सेवन करें।
जिला मलेरिया अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से भी सजग रहना होगा। मलेरिया व डेंगू की पुष्टि के लिए जिले की समस्त सरकारी चिकित्सा इकाइयों में मलेरिया बुखार की जांच नि:शुल्क होती है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुखार पीड़ित व्यक्तियों के चिह्नांकन के लिए आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी दी गयी है। लक्षण से पीड़ित मरीजों की पहचान कर सीएचसी व प्राथमिक पीएचसी भेजकर जांच करायी जाएगी। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) के जरिए बीमारी से पीड़ित लोगों में दवा वितरित कराने का कार्य पूरी रणनीति के साथ कोविड प्रोटोकाल के साथ किया जा रहा है।
डेगू के लक्षण व बचाव : डेगू बीमारी की शुरूआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है। आंखे लाल हो जाती है। डेगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे अपने आप नार्मल होने लगता है। बुखार के साथ ही साथ शरीर में खून की कमी होने लगती है। डेगू मच्छर साफ ठहरे हुए पानी में पनपते हैं । ऐसे में घर व आसपास पानी को इकठ्ठा न होने दे।
मलेरिया के लक्षण व बचाव : तेज बुखार से ठंड लगना, उल्टी दस्त, तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री सेटीग्रेड से उपर बढ़ जाना, सिर दर्द, शरीर में जलन तथा मलेरिया में बुखार आने पर शरीर में कमजोरी होना। मलेरिया से बचाव के लिए घर के आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। नीम के पत्ती का धुंआ करे। अपने घर के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जांच अवश्य करवाने का कार्य करे। बुखार होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं, अगर जांच में मलेरिया पाया जाता है तो चिकित्सक की सलाह पर दवाओं का पूरा कोर्स करें, बीच में दावा न बंद करें।