सबका मिलेगा सहयोग तो दूर होगा फाइलेरिया रोग



  • सरसौल ब्लॉक के हाथीपुर, हाथीगाँव और दीपापुर गाँवों में हुए फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम
  • रैली तथा स्वयं सहायता समूहों की बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों को दिया दवा खाने का संदेश

 कानपुर - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सरसौल ब्लॉक के हाथीगाँव, दीपापुर और हाथीपुर गाँवों में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम हुए। स्वयं सहायता समूहों की बैठकों व जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि 10 अगस्त से 28 अगस्त तक फाइलेरिया बचाव की दवा खिलाने का अभियान चलेगा। आशाबहुएँ घर-घर जाकर दवा अपने सामने ही खिलाएँगी। सभी लोग दवा जरूर खाएँ, ताकि इस इस रोग के रोकथाम में मदद मिले।

ग्राम दीपापुर में स्वयं सहायता समूह की बैठक हुई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अंजना कुशवाहा ने फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी। श्री बजरंगी फाइलेरिया नेटवर्क की सदस्या मालती व निर्मला पाल ने कहा कि अगस्त में फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का अभियान चलेगा। सभी लोग दवा अवश्य खाएँ। इस दौरान आशा कार्यकर्ता आशा देवी, नीलम दिवाकर व विमलेश शुक्ला (हथेरुआ), आँगनबाड़ी कार्यकर्ता माया चौहान, समूह सखी मंजू देवी, श्री गणेश एसएचजी की अध्यक्ष शिवानी देवी, माँ भगवती एसएचजी की अध्यक्ष सुमन तिवारी, रामश्री, गुंजा, सरस्वती, रानी, राजाजी, संगीता, सुनीता, सुमित्रा, संतोषी, श्रीदेवी, शान्ति आदि उपस्थित रहीं।

हाथीपुर स्थित ग्राम पंचायत भवन में माँ शारदा फाइलेरिया नेटवर्क समूह की बैठक हुई। इसमें सीएचओ सोनिया ने कहा कि अगस्त में हर गाँव में आशाएँ घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएँगी। केवल तीन प्रकार के लोगों को यह दवा नहीं खानी है, 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और असाध्य रोग से पीड़ित लोगों को। बाकी सबको दवा खानी है। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहन सिंह 'मोनू', सुन्दर लाल पाण्डेय, सरोजिनी, मंजू बाजपेयी, राज नारायण तिवारी, सोम नारायण, अभय तिवारी, राजू प्रजापति, सुधीर, पूजा पासवान, रामा यादव, अकील, मीना यादव मौजूद रहे।

हाथीगाँव में बाबा पंचायतेश्वर फाइलेरिया नेटवर्क समूह के सदस्यों व ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने "हम सबने यह ठाना है, फाइलेरिया को दूर भगाना है...", "अगर सबका मिले सहयोग, दूर होगा फाइलेरिया रोग", "हमें फाइलेरिया रोग को हराना है, 10 अगस्त से फाइलेरिया बचाव की दवा खाना है...", "हमें अपने गाँव को फाइलेरिया रोग से बचाना है, 10 अगस्त से फाइलेरिया बचाव की दवा खाना है...", "हम फाइलेरिया बचाव की दवा खाएँगे, अपने गाँव से फाइलेरिया को दूर भगाएँगे...", जैसे नारे लगाये और ग्रामीणों को संदेश दिया कि सभी लोग फाइलेरिया रोधी अवश्य दवा खाएँ। रैली में उमा शुक्ला, रमा द्विवेदी, विन्देश्वरी गुप्ता, सरस्वती गुप्ता, रामकुमारी यादव, बिटोला सविता, किशन प्रजापति, रामबाबू, शिवप्रसाद, सोमवती, नन्हकी पासवान, पुष्पा, रेशमा, रामबेटी, सदाप्यारी, सुधा पासी, अभिषेक कुमार, रामनाथ, सोनेलाल पासवान शामिल रहे।