परिवार नियोजन पर पीएसआई ने आयोजित की कार्यशाला



हरदोई । केंद्र और प्रदेश सरकार की मुहिम को एक साथ जोड़ते हुए  पापुललेशन  सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)  इंडिया ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरदोई की औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष और हरदोई के केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दवा विक्रेताओं के साथ  वृहस्पतिवार  को  परिवार नियोजन पर कार्यशाला  आयोजित की । कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. रोहताश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ समीर वैश्य नोडल अधिकारी एन यू एच एम उपस्थित रहे । केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हरदोई  कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण के साथ में फुटकर दवा विक्रेताओं ने  भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया । कार्यशाला में सभी दवा व्यापारियों के सुझाव भी  परिवार नियोजन के कार्यक्रम को सफल बनाने के  बारे में आए । 

इसमें बच्चों की संख्या, उनके जन्म के बीच का अंतराल को नियंत्रित करना व विशेष रूप से गर्भ निरोधक के प्रयोग व परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के माध्यम से भारत की जनसंख्या को स्थिर करने में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं, जिससे की देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति होती रहे। आधुनिक परिवेश में महिलाओं को परिवार नियोजन में अपनी इच्छा अनुसार रखने तथा अवांछित एवं उसमें गर्भधारण को कम करके उच्च जनसंख्या के प्रभाव को कम करने में सहायता किस प्रकार की जाए तथा मातृ मृत्यु दर को  कम किया जा सकता है। कार्यशाला में  मुख्य रूप से  पीएसआई इंडिया से शुभ्रा त्रिवेदी, डॉ संगीता,धर्मेंद्र सिंह व गणेश शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दवा व्यापारी नितीश मुख़र्जी, राजा बक्स सिंह, अनोज मिश्रा  अंजनी दीक्षित, हिमांशु मिश्रा, विमल अस्थाना, अजितेश, तरुण कुमार, मोहित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।