प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल मथुरा में, यातायात प्लान देखकर निकलें घर से



  • वीवीआईपी को लेकर लागू किया गया है यातायात प्लान, कई मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेंगे वाहन

मथुरा। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 23 नवम्बर को ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यक्रम ब्रज उत्सव में आगमन हो रहा है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए मथुरा को आने वाली से भी रास्तों और मथुरा शहर के अंदर पार्किंग और रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। जिसके तहत कार्यक्रम वाले दिन गौशाला तिराहा (महावन) एवं बिचपुरी तिराहा (राया) से लक्ष्मी नगर चौराहा की ओर सभी प्रकार के भारी एवं कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लक्ष्मी नगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी एवं कॉमर्शियल वाहन, रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन गोकुल वैराज और टाउनशिप होते हुए गुजारे जाएंगे। सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहा, टैंक चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल, ई रिक्शा, टैम्पो प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन एनएच 19 होकर अपने गंतव्य को जायेगे तथा वीवीआईपी कार्यक्रम के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। पुराना आरटीओ कट से मोतीकुंज की ओर समस्त समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबंधित रहेंगी। रोडवेज बस मालगोदाम तक ही आयेगी तथा मालगोदाम से ही वापस अपने गंतव्य को जायेगी। आवश्यकतानुसार चार पहिया वाहनों को भी नये बस अड्डे की ओर प्रतिबन्धित किया जायेगा। मालगोदाम की ओर से नये बस अड्डे की ओर ई रिक्शा टेम्पो पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा, फायर सर्विस तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। पानीगांव चौराहा से सौ सैया की तरफ एवं सौ सैया तिराहा से मसानी चौराहा की तरफ समस्त प्रकार के भारी कमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी कमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे तथा मसानी चौराहा से डींग गेट की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन एनएच 19 होकर अपने गंतव्य को जायेगे। गोकरन तिराहा से चौक बाजार की ओर चार पहिया वाहन एवं चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर उक्त दिनांक को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। भैंस बहोरा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। स्टेट बैंक चौराहा से बृजरज उत्सव हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के वाहन इस दिन को पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एफसीआई तिराहा महोली रोड से बस अड्डा की ओर समस्त प्रकार के वाहन को प्रतिबंधित किया गया है।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे तथा कैनरा बैक कच्ची सड़क से तहसील तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहंेगे। यह वाहन टाउनशिप एनएच 19 लक्ष्मीनगर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ एवं राजीव तिराहा से तहसील तिराहा की तरफ समस्त प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। इसके अलावा वीवीआईपी रूट गोकुल वैराज तिराहा से टैंक चौराहा से मछली फाटक से धौली प्याऊ तक एवं टैक चौराहा से स्टेट बैंक चौराहा से नया बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा से केजेएस फाटक से मसानी चौराहा तक समस्त प्रकार के टैम्पो एवं ई रिक्शा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल : बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के कार्यक्रम से सम्बन्धित वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके तहत सदर रामलीला ग्राउंड पार्किंग में खडे वाहन, जीआईसी ग्राउंड पार्किंग में बडी बस, बीएन पोद्दार पार्किंग पर हल्के व भारी वाहन, थाना हाईवे के सामने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के बराबर में पेट्रोल पंप के सामने खाली भूमि पार्किंग में बड़े व छोटे वाहन, माल गोदाम रोड पर पार्किंग में बडे वाहन व बस, कैंट स्टेशन गेट पार्किंग में छोटे वाहन, 10, 11 बीएन एनसीसी मैदान पार्किंग में छोटे वाहन, धौली प्याऊ रेलवे स्टेशन गेट तीन पर छोटे वाहन, मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार में छोटे वाहन, कलेक्ट्रेट परिसर पार्किंग में छोटे वाहन खडे कराये जाएंगे। इसके अलावा वीवीआईपी के मूवमेंट के समय वीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे, बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। एम्बुलेंस तथा फायर सर्विस जैसे आपातकालीन वाहनों को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है।