लखनऊ 26 दिसंबर 2019 - डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत अमिता शर्मा (नेशनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर),डॉ हिमानी सिंह( स्टेट कोऑर्डिनेटर) एवं विकास गुप्ता (स्टेट एकेडमिक मेंटर) ने जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत आई पी ई ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट द्वारा चिन्हित संलग्न सूची के अनुसार जनपदों के 700 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर एवं शिक्षण सामग्री के माध्यम से शिक्षण एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराया |
इसके साथ ही संस्था द्वारा शिक्षकों एवं मास्टर ट्रेनर्स के अधिकार स्तर को शुरू करने के उद्देश्य से डिजिटल तकनीकी आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ में 7 /12/19 एवं 10/12 /19 को और बाराबंकी में 23 /12 /19 एवं 24/12 /19 को डिस्ट्रिक्ट लेवल टीचर ट्रेनिंग दी गई, जिसमें लखनऊ से स्कूल मेंटर्स प्रीति गुप्ता ,अलविना जाफरी ,सरिता सिंह ,आनंद मोहन त्रिपाठी एवं बाराबंकी से ओमप्रकाश वरुण, जितेंद्र सैनी, इंद्रेश सिंह, अंगद यादव, अमित पांडे, धीरज पांडे, विवेक श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार और भी मेंटर्स उपस्थित थे | लखनऊएवं बाराबंकी में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जिले से सभी स्कूल के टीचरों को डिजिटल माध्यम से ट्रेनिंग दी गई | विदित हो की यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर,लखीमपुर खीरी,हरदोई,उन्नाव,रायबरेली,बाराबंकी,कानपुर जनपदों में संचालित किया जा रहा है | (सूत्र)