बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन



  • राजकीय सम्मान के साथ होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली/पटना(डेस्क) - बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने 72 साल की उम्र में बीती रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत सुशील मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को साढ़े 12 बजे के आसपास विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को राजेन्द्र नगर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पटना के गुलबी घाट पर उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

पीएम मोदी ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में बीजेपी के उत्थान और सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं। बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया है।