स्वास्थ्य अलर्ट - सेहत संबंधी समस्या है तो कॉल @ 8765295384



- ख़ुशी फाउन्डेशन ने मदद को बढ़ाया हाथ
- परामर्श के लिए जारी की आयुष हेल्पलाइन

लखनऊ, 19 अप्रैल-2020 - कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक किये गए लाक डाउन के दौरान घर की लक्ष्मण रेखा को लांघने की पूरी तरह से मनाही है । ऐसे में किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या को लेकर अब कोई संकोच करने और परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ख़ुशी फाउन्डेशन, इंदिरानगर ने ऐसे लोगों की मदद के लिए आयुष हेल्पलाइन (न. 8765295384) शुरू की है ।

​फाउंडेशन की ऋचा द्विवेदी ने बताया कि लाक डाउन जब तक प्रभावी है तब तक सुबह 10 बजे से शाम 07 बजे तक हेल्पलाइन का नम्बर मिलाकर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं । आयुष हेल्पलाइन पर होमियोपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी और योगा के विशेषज्ञों द्वारा समस्या का समाधान करने की व्यवस्था है । ऋचा का कहना है कि कोरोना का अभी तक कोई मुकम्मल इलाज नहीं है, इसे केवल प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर ही हराया जा सकता है । ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता होमियोपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी और योगा के नुस्खे आजमाकर ही बिना किसी साइड इफेक्ट के बढाया जा सकता है । इसके अलावा आर्थराइटिस, गुर्दे की पथरी, दांत सम्बन्धी समस्या व मौसमी और सामान्य बीमारियों के बारे में भी टेली मेडिसिन के जरिये समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।