नई दिल्ली(डेस्क) - मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है. वे कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री और फिल्म जगत का पॉपुलर चेहरा थीं। शोभिता शिवन्ना रविवार 1 दिसंबर को हैदराबाद में अपने घर पर मृत मिलीं थीं। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शोभिता शिवन्ना को टीवी धारावाहिक ब्रह्मगंटू से प्रसिद्धि मिली थी।
कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता शादीशुदा थीं और पिछले दो साल से हैदराबाद में रह रही थीं। उनकी दुखद मौत के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। अधिकारी वर्तमान में मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई गई है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
शोभिता ने दो साल पहले अपनी शादी के बाद से फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। अभिनेत्री के निधन ने कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है।